हिंदी उन सभी गुणों से अलंकृत है जिनके बल पर वह विश्व की साहित्यिक भाषाओं की अगली श्रेणी में सभासीन हो सकती है। - मैथिलीशरण गुप्त।
 

चांद कुछ देर जो ... | ग़ज़ल

 (काव्य) 
 
रचनाकार:

 संध्या नायर | ऑस्ट्रेलिया

चांद कुछ देर जो खिड़की पे अटक जाता है
मेरे कमरे में गया दौर ठिठक जाता है

चांदनी सेज पर मखमल सी बिछा जाती है
सलवटों में कोई चंदन सा महक जाता है

तुम मेरे पास, बहुत पास चले आते हो
वक्त गुज़री हुई राहों में भटक जाता है

जिस्म को याद कोई सर्द छुअन आती है
फिर बुझी प्यास का अंगार धधक जाता है

सांस सीने से उचकती है तुम्हें छूने को
ज़ब्त का वर्क तमन्ना से ढलक जाता है

हसरतें रेशमी तारों सी उलझ जाती हैं
जो भी सुलझाया, वही तार चटक जाता है

इस तसव्वुर की हकीकत है फकत रुसवाई
जिसको बहला न सके, दिल वो बहक जाता है

मैं सरे शाम तुम्हें याद किया करती हूं
सिलसिला जिस्म से हो, रूह तलक जाता है

- संध्या नायर, ऑस्ट्रेलिया

Back
 
Post Comment
 
Type a word in English and press SPACE to transliterate.
Press CTRL+G to switch between English and the Hindi language.
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश