क्या संसार में कहीं का भी आप एक दृष्टांत उद्धृत कर सकते हैं जहाँ बालकों की शिक्षा विदेशी भाषाओं द्वारा होती हो। - डॉ. श्यामसुंदर दास।
 
विडम्बना (काव्य)       
Author:रीता कौशल | ऑस्ट्रेलिया

मैंने जन्मा है तुझे अपने अंश से
संस्कारों की घुट्टी पिलाई है ।
जिया हमेशा दिन-रात तुझको
ममता की दौलत लुटाई है ।

तेरे आँसू के मोती सहेजे हमेशा
स्नेह की सुगंध से महकायी है ।
उच्च विचारों की आचार-संहिता
भी तुझे सिखाई-समझाई है ।

हर पल अपने सपनों में तेरे लिए
खुशियों की बारात सजाई है ।
फिर भी क्यों कहती है दुनिया
बेटी तू मेरी नहीं पराई है ।

साजन की दहलीज पर जब पहुँची
तब माना गया तू परजायी है ।
रीति-रिवाजों की ये क्रूर-श्रृंखला
आखिर क्यों तेरे लिए बनाई है?
आखिर किसने तेरे लिए बनाई है??

- रीता कौशल, ऑस्ट्रेलिया

 

PO Box: 48 Mosman Park
WA-6912 Australia
Ph: +61-402653495
E-mail: rita210711@gmail.com

 

Back
 
 
Post Comment
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश