क्या संसार में कहीं का भी आप एक दृष्टांत उद्धृत कर सकते हैं जहाँ बालकों की शिक्षा विदेशी भाषाओं द्वारा होती हो। - डॉ. श्यामसुंदर दास।
राम का नाम बड़ा सुखदाई | भजन (काव्य)    Print  
Author:रोहित कुमार 'हैप्पी' | न्यूज़ीलैंड
 

राम का नाम बड़ा सुखदाई
तेरे प्रेम में हुआ शौदाई।

कोई तो सिर है लई मुडाई
किसी ने अपनी जटा बड़ाई।

तेरा हरदम ध्यान धरू मैं
सब रोगों की तू ही दवाई।

संकट सिर पै आन पड़ै जब
तुमने मेरी लाज बचाई।

तू दुख सबके हरने वाला
तुमको रोहित व्यथा सुनाई।

-रोहित कुमार 'हैप्पी'

[27-08-1996]

Back
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें