मैं दुनिया की सब भाषाओं की इज्जत करता हूँ, परन्तु मेरे देश में हिंदी की इज्जत न हो, यह मैं नहीं सह सकता। - विनोबा भावे।
ओ मेरी साँसों के दीप ! (काव्य)  Click to print this content  
Author:अशोक दीप

विश्व सदन की जोती बनकर
जले सदा तू तारों बीच ।
है बस जीवन साध यही अब
ओ मेरी साँसों के दीप !

चंद्र-कलश हाथों में लेकर
सुधा- चूर्ण बरसाओ नभ से
तरल तुहिन शीतलता धरकर
दग्ध विषाद मिटाओ जग के

दीपित होकर भव- कोशो में
आलोक पुँज रजत कण भरदो
गहन तमस के तुंग शिखर को
अमल-धवल शुभ हिमगिरि करदो

मधुर प्रभा की प्याली को तुम
रजनी पर दो आज उलीच ।
है बस जीवन साध यही अब
ओ मेरी साँसों के दीप !

उत्पीड़ित उत्कंठाओं को
मोदमयी मणियों की लड़ दो
अलसित आनन की आँखों में
मुस्कानों के मोती जड़ दो

आशाओं के अधरों पर अब
विश्वासों का चुम्बन धरदो
सुस्मित सुषमा की लहरों से
पूरित जीवन जलनिधि करदो

शैकत शैय्या पर बिखराओ
सागर तल से लाकर सीप
है बस जीवन साध यही अब
ओ मेरी साँसों के दीप !

जलते मन की तप्त शिला पर
बनकर तुम निर्झर नीर बहो
शुभ्रशिखा की मधुरिम लौ से
धुमायित उर की पीर दहो

श्यामल घन के निर्मल जल से
मानव मन तुम मज्जित करदो
कुन्द-कुसुम की पंखुड़ियों से
दीन धरा को सज्जित करदो

केशर- कुंकुम की खुशबू से
जगती का लो अन्तस् जीत ।
है बस जीवन साध यही अब
ओ मेरी साँसों के दीप !

-अशोक दीप
 जयपुर, भारत
 ई-मेल : ashokdeep178@gmail.com

Previous Page  |   Next Page
 
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश