मैं दुनिया की सब भाषाओं की इज्जत करता हूँ, परन्तु मेरे देश में हिंदी की इज्जत न हो, यह मैं नहीं सह सकता। - विनोबा भावे।
वो बचा रहा है गिरा के जो (काव्य)  Click to print this content  
Author:निज़ाम-फतेहपुरी

वो बचा रहा है गिरा के जो, वो अज़ीज़ है या रक़ीब है
न समझ सका उसे आज तक, कि वो कौन है जो अजीब है

मेरी ज़िंदगी का जो हाल है, वो कमाल मेरा अमाल है
जो किया उसी का सिला है सब, मैंने ख़ुद लिखा ये नसीब है

जिसे ढूँढता रहा उम्र भर, रहा साथ-साथ दिखा न पर
मेरा साथ उसका अजीब है, न वो दूर है न क़रीब है

जहाँ दिल में प्यार भरा हुआ, वहीं जन्म शायरी का हुआ
जो क़लम से आग उगल रहा, वो नजीब है न अदीब है

भरी नफ़रतें जहाँ दिल में हों, वहाँ दिल सुकूँ कहाँ पाएगा
जो फ़िज़ा में ज़हर मिला रहा, वो मुहिब नही है मुहीब है

वो डरे ज़माने के ख़ौफ़ से, जिसे मौत पर है यक़ीं नहीं
मैं डरूँ किसी से जहाँ में क्यूँ, मेरे साथ मेरा हबीब है

यहाँ आया जो उसे जाना है, यही ला-फ़ना वो निज़ाम है
है करम ख़ुदा का उसी पे सब, जो अमीर है न ग़रीब है

-निज़ाम-फतेहपुरी
 ग्राम व पोस्ट मदोकीपुर
 ज़िला- फतेहपुर (उत्तर प्रदेश) भारत
 ईमेल :  babukhan3716@gmail.com
 6394332921
 9198120525

 

Previous Page  |  Index Page  |   Next Page
 
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश