मैं दुनिया की सब भाषाओं की इज्जत करता हूँ, परन्तु मेरे देश में हिंदी की इज्जत न हो, यह मैं नहीं सह सकता। - विनोबा भावे।
फीजी (काव्य)  Click to print this content  
Author:राजकुमार अवस्थी

प्रकृति-सुंदरी का अंत:पुर
फीजी नंदन-वन लगता है।

सागर की उत्ताल तरंगें
याद दिलाती हर-हर गंगे
देख देख साँवरी घटाएँ
हर मौसम सावन लगता है
फीजी नंदन-वन लगता है ॥१॥

पुष्पित औ' पल्लवित लताएँ
झूम झूमकर नाचें, गाएँ
घाटी के आँचल में फैला
उपवन वृन्दावन लगता है
फीजी नंदन-वन लगता है ॥२॥

रेवा - बा की जल धाराएँ
गंगा-जमुना सी लहराएँ
तन-मन की यह प्यास बुझाएँ
इनका तट पावन लगता है
फीजी नंदन-वन लगता है ॥३॥

फीजी के प्रसन्न नर नारी
बुला मुस्कुराहट है प्यारी
इनकी ख़ुशी की खुशबू से यह
सुरभित चंदनवन लगता है।
फीजी नंदन-वन लगता है ॥४॥

चलती-फिरती दीप-शिखाएँ
फीजी की सुन्दर बालाएँ
इनके पद-संचालन से ही
सूवा-पार्क मधुवन लगता है
फीजी नंदन-वन लगता है ॥५॥
स्वस्थ, गठीले तरुण सजीले
खिले पुष्प से पीले-नीले
भागें, दौड़ें रग्बी खेलें
यौवन का मेला लगता है
फीजी नंदन-वन लगता है ॥६॥

मंदिर, मस्जिद, गिरजा, गुरुद्वारे
गूंज रहे सबके जयकारे
होली, ईद, दिवाली, क्रिसमस
हर दिन यहाँ पर्व लगता है
फीजी नंदन-वन लगता है ॥७॥

नगर रम्य नांदी, लौटोका
लंबासा माथे का टीका
सूवा शहर अपने वैभव में
हीरक कंठहार लगता है
फीजी नंदन-वन लगता है ॥८॥

शिव शम्भू कैलाश विराजे
नागराज धरती पर साजे
अतल कुंड भूखंड तैरता
यह रमणीक द्वीप लगता है
फीजी नंदन-वन लगता है ॥९॥

-राजकुमार अवस्थी

Previous Page  |   Next Page
 
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश