क्या संसार में कहीं का भी आप एक दृष्टांत उद्धृत कर सकते हैं जहाँ बालकों की शिक्षा विदेशी भाषाओं द्वारा होती हो। - डॉ. श्यामसुंदर दास।

यादें (काव्य)

Print this

Author: सुएता दत्त चौधरी

तुमसे जुदा हो कर
कम हुई है मेरी मुस्कान
जहाँ बैठी तुझे निहारती थी मैं
याद आता है अक्सर मुझे
वह अस्सी घाट।

हलके नीले अम्बर के नीचे
हलकोरे नाव से टकराती थी
उपहार बना जहां कभी, वह सावन का मेला
याद आता है अक्सर
वह चूड़ियों का ठेला।

हर-हर महादेव की जयकार
अब भी कानो में गूंजती है
भस्म लगाकर जहाँ झूमते शिवभक्त
याद आता है अक्सर
वह मणिकर्णिका घाट।

ज्ञान की राजधानी कहलती बीएचयू
जहाँ हर दिन एक त्योहार है
मालविया जी की आभा जहाँ आज भी बरसे
याद आता है अक्सर
वह गुरुजनों का शुभाशीष।

बनारस की हर गली से बंधी हूँ मैं
सावन पतझड़ या चाहे बसंत बहार
हर मौसम में हँसी-रोई हूँ मैं
दूरियां चाहे सात समुन्दर की क्यों ना हो
याद आती हैं अक्सर
बनारस की खट्टी-मीठी यादें।

सुएता दत्त चौधरी
फीजी
[साभार : मजलिस]

 

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश