मैं दुनिया की सब भाषाओं की इज्जत करता हूँ, परन्तु मेरे देश में हिंदी की इज्जत न हो, यह मैं नहीं सह सकता। - विनोबा भावे।
तीन कविताएं (काव्य)  Click to print this content  
Author:संतोष कुमार “गौतम”

डरे हुए लोग

डरे हुए लोग
हर रोज जीते हैं
मर-मर के ।
कोशिश करते है
हर रोज जीतने की
खुद से लड़-लड़ 2 के।
इस प्रक्रिया में
खुद को छलते हैं
हर रोज- बहुरुपिया बन-बन के।
मन की आह
बन के ताप
हर रोज निकलती है
छन-छन के।
इक डर से उबरे नहीं
दूसरा घेर लेता है मन में उठे हिलोर
थम-थम के।
इक रोज बादल आए, बिजली चमकी बारिश हुई, धुल गया डर
जल गया ताप
मुक्ति का एहसास
मन मयूर मगन हुआ हँस-हँस के।

- संतोष कुमार “गौतम”

#

विजेता

मैं विजेता हूँ
आत्म-विजेता/स्व-विजेता
मैं अंगूर न मिलने पर
अंगूर को खट्टा नहीं कहता
और न दोष देता हूँ
उंचाई, पेड़, ढेले या किसी और को,
न खुद को,
न हार मानता हूँ
न जिद करता हूँ,
मैं प्रेम करता हूँ
यकीन करता हूँ
और पा लेता हूँ,
मै विजेता हूँ
आत्म-विजेता/स्व-विजेता।

- संतोष कुमार “गौतम”

#

 

चुनौती

नदी के तट पर बैठकर
देखने से अच्छा है
कि नदी में कूद जाऊं।

कूदूंगा तो दो चीजे होंगी-
या तो डूब जाऊंगा या पार पाऊंगा,
मुझे तैरने आता है
इसलिए डूबने का कोई चांस नहीं,
अब मसला यह है कि
कितनी जल्दी मैं
नदी की तेज धार व
भवंर के मझधार से
पार पा लेता हूँ।

यकीनन मुझमें तैरने का माद्दा है
और नदी की तेज धार व
भवंर की मझधार से
खेलते हुए उस पार हूँ
और चीजें-
मुझे साफ़-साफ़ दिखाई दे रही हैं।
फिर से नदी मुस्कराती हुई
मुझे आमंत्रित कर रही है
और मैंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है।

- संतोष कुमार “गौतम”

E-mail: santoshkumar4519850@gmail.com

Previous Page  |   Next Page
 
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश