हिंदी चिरकाल से ऐसी भाषा रही है जिसने मात्र विदेशी होने के कारण किसी शब्द का बहिष्कार नहीं किया। - राजेंद्रप्रसाद।

मैं लड़ूँगा (काव्य)

Print this

Author: डॉ. सुशील शर्मा

मैं लड़ूँगा यह युद्ध
भले ही तुम कुचल दो
मेरा अस्तित्व।

तुम्हारी शोषण की वृत्ति को
दूँगा चुनौती।
ये जानकर भी कि तुम
अत्यंत शक्तिशाली हो।
तुमने न जाने कितनों को
तहस नहस किया है।

तुम्हारे अहंकार ने
तुम्हारी विचारधारा ने।
तुम्हारे लाल पीले
नीले हरे झण्डों ने
तुम्हारे धर्म के ओढ़े लबादों ने
गैरबराबरी की साजिश ने
कितनों को रक्तरंजित किया है।

सिसकते मंदिर
रोती मस्जिदें
अल्ला हो अकबर
जय श्री राम
के नारे
जलते घर
टूटते घर
धर्म पर बँटते मन
पक्ष विपक्ष की जूतमपैजार
इन सबके पीछे
सिर्फ तुम्हारा घिनौना
मुस्कुराता चेहरा।

मैं नही डरूँगा तुमसे
तुम्हारी कुटिल चालों से।
मुझे मालूम है तुम
मुझे हरा दोगे
कुचल दोगे।
मेरे जायज़ अहसास
के अस्तित्व को।
लेकिन मैं फिर भी
लड़ूँगा तुमसे
नही बैठूँगा
तुम्हारे सामने घुटनों पर।

-डॉ. सुशील शर्मा

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश