ओ महाकवे ! क्या कहें तुम्हें,
ऋषि? स्रष्टा? द्रष्ठा? महाप्राण?
अपनी पानवतम वाणी से
तुम करते संस्कृति-परित्राण ।
मेरी संस्कृति के विश्वकोश
के निर्माता जनकवि उदार,
ओ भाषा के सम्राट, राष्ट्र
के गर्व, भक्तिपीयूषधार !
अचरज होता, तुम मानव थे,
तन में था यह ही अस्थि-चाम !
ओ अमर संस्कृति के गायक
तुलसी ! तुमको शत-शत प्रणाम ।
कितने कृपालु तुम हम पर थे,
जनवाणी में गायन गाए !
सद्ज्ञान, भक्ति औ' कविता के
सब रस देकर मन सरसाए।
मानवता की सीमाओं को
दिखलाया अपने पात्रों में,
ब्रह्मत्व भर दिया महाकवे !
तुमने मानव के गात्रों में।
वसुधा पर स्वर्ग उतार दिया
मेरे स्रष्टा, ओ आप्तकाम !
ओ अमर संकृति के गायक
तुलसी! तुमको शत शत प्रणाम ।
-रामप्रसाद मिश्र
धर्मयुग, जुलाई 1958
[इसमें रचयिता का नाम आनंदशंकर लिखा था। रामप्रसाद मिश्र उन दिनों आनंदशंकर नाम से लिखते थे।]
तुलसी के प्रति
रचनाकार: रामप्रसाद मिश्र
संबंधित रचनाएँ
जन्म-दिनराकेश पांडेय की कवितायेंझाँसी की रानीभविष्य कहीं गया तीन कविताएंतीन कवितायेंछोटे से बड़ादो कवितायेंसमयतुम्हें याद है ?विश्व-बोधराखी चाँद निकलातीन कवितायेंकुछ लिखोगे ठण्डी का बिगुलनया सबेरानई उड़ानपिता के दिल में माँबे-कायदा साहित्यछोटी कविताएंअक्कड़-बक्कड़वारिस शाह सेशहीद पर लिखोकैसा विकासचेतक की वीरताआम आदमीअपने देशवासियों के नामतुम्हारे स्नेह की छायासफलतादुर्योधन सा सिंहासन है मिलानादानीगुम होता बचपनतख्त बदला ताज बदला, आम आदमी का आज न बदला!सुबह-सवेरेअविरल-गंगाजन्म-दिवस पर...कुछ सुन रहा था | कवितासुजाता की दो कविताएं खेलो रंग से | कविताआज नई आई होली हैडोरी पर दुनियाद्रोणाचार्य | कविताबलजीत सिंह की दो कविताएं माँभावना चंद की तीन कविताएंआख़िर खुदकुशी करते हैं क्यों ?पहुँचे उनको मेरा सलामहिन्दी गान हमें गाँधी-नेहरू तो याद रहेये शोर करता है कोई अकारण प्रियंका सिंह की तीन कविताएंनीर नयनों में नहींपल्लवी गोपाल गुप्ता की दो कविताएंआई दिवालीछलका दर्द अन्तस् पीड़ा का गहन जाल डॉ सुधेश की पाँच कविताएंप्रदीप मिश्र की चार कवितायेंआजाद की मातृभूमि जयरामजी की देवेन्द्र कुमार मिश्रा की कविताएंउजड़ा चमन सा वतन देखता हूँवृक्ष की चेतावनीकभी मिलनाविवर्तअधूरापन और माखौलखेलवो गरीब आदमीएक सुबह नित्य करो तुम योगलक्ष्य-भेदहिंदुस्तानसयानाकमलतुम बेटी होवो मजदूर कहलाता हैएक बार फिर...दूबचलो चलेंरोहित ठाकुर की तीन कविताएं यह टूटा आदमी1857 प्रेम रसहिंदुस्तान की शान है हिन्दीकविता नारीफूलवालीसुशील सरना की दो कविताएँ ख़ाकहम और वनवासीनए किस्से क्यों न खामोशियाँतुमने कुछ नहीं कहा किसान सबसे ख़तरनाकहिंडोलापानी का रंगकोमल मैंदीरत्ता की दो कविताएंरंग गयी ज़मीं फिर सेसैनिक सैनिक अनुपस्थिति में छावनीमृत्यु-जीवनकैसा समयहिम्मत वाले परकुछ छोटी कवितायें वो तुम नहीं होअनमोल सीख माँ! तुम्हारी याद बूढ़ा चेहरा भारत वंदना कला की कसौटीमोबाइल में गुम बचपन आत्मा की फांक चाय पर शत्रु-सैनिकतू भी है राणा का वंशज दोस्तीगोरख पांडे की दो कविताएं आशा का गीतमोह कच्चे-पक्के मकानदो छोटी कविताएँपुष्पा भारद्वाज-वुड की दो कविताएँप्रीता व्यास की दो कविताएँखोया हुआ सा बचपनबेटीगुर्रमकोंडा नीरजा की कविताएं कवि और कविता मनुष्य बनाये रखनादिनेश भारद्वाज की दो रचनाएँ काग़ज़ फाड़ दिएबोलो फिर कैसे मुस्काएंमेरे देश की आवाज़ मेरा दिल मोम सातुम्हारे लिये | कुछ मुक्तक मुस्कुराहट परमात्मा रोया होगामीठी लोरी सीखसीख लियाकाश ! थोड़ा इंतजारचले तुम कहाँऔरत फूल की मानिंद है स्वीकार करो पिछली प्रीतमौत की रेलआत्मचिंतनकब तक लड़ोगेमुक्तकप्रक्रियाप्रदूषण का नाम प्लास्टिककोमल मैंदीरत्ता की दो कवितायें एक भारत मुझमें बसता हैमिट्टी की खुशबूप्रदूषणसिर्फ़ बातें नहीं अब वह बात चाहिए फीजीदिवाली वर्णन लौट रहा हूँ गांवसड़कें खाली हैंरोटी की कीमत सात कविताएँनव वर्ष 2021मीठी यादें बचपन की पीपल की छांव में यादेंजै-जै कार करोमॉरीशस के चार कवियों की कविताएँअभिलाषाभला क्या कर लोगे?स्काइप की डोर कविता सतत अधूरापन इस महामारी मेंचाह नारीजड़ेंइस महामारी में बकरी हे कविताओ मेरी साँसों के दीप !प्रेम की चार कवितायेंमेरे हिस्से का आसमानमैं लड़ूँगामदन डागा की दो कविताएँपैसागोरख पांडेय की दो कविताएंकैसी लाचारीतेरा रूप | षट्पदइन्द्र-धनुषप्रणम्य काशीबिटिया रानीगणतंत्र-दिवसरौद्रनादसबके बस की बात नहीं हैदिल्ली पर दो कविताएं रह जाएगा बाकी...मेरा सफ़रपारित प्रस्तावदैवीय रूप नारीयह कैसा दौर हैमँजीतीन कविताएं लिखना ज़रूरी है...बड़प्पन सांईं की कुण्डलियाविदा होता है वहअनुपमा श्रीवास्तव 'अनुश्री' की दो कविताएंकह मुकरियाँअंबर दीप जलाता हैन संज्ञा, न सर्वनामनून-तेल की खोज मेंमुकरियाँ माँ के बाद पिताबचपन बीत रहा हैनिःशब्द कवितानारीडॉ दिविक रमेश की पाँच कविताएं मेरी मधुशाला | कविता हर बार ऐसा हुआ है | कवितामेरी माँकवि कौन? कविताएँ रहेंगी | कवितातुम भी लौटोगी | कविताआधी रात को | कवितारुदन करता पेड़ | कविता हिंदी का नाम है | कविता© 2025 भारत दर्शन. सर्वाधिकार सुरक्षित।