अगर हाथ देंगे नाली में, माँ मारेंगी ।
अगर साथ देंगे गाली में माँ मारेंगी ॥
कपड़े मैले नहीं करेंगे, माँ मारेंगी ।
मिट्टी सर में नहीं भरेंगे, माँ मारेंगी ।
लेते नहीं उधार किसी से, माँ मारेंगी ।
करें नहीं तकरार किसी से, माँ मारेगी ।।
अगर तोड़ते रहे खाट तो, माँ मारेंगी ।
अगर खेल के रहे ठाठ तो, माँ मारेंगी ॥
अगर किसी को तंग करा तो, माँ मारेंगी ।
जेबों में यदि रंग भरा तो, माँ मारेंगी ।।
नहीं किया यदि याद पाठ तो, माँ मारेंगी !
ली मटरे की अगर चाट तो, माँ मारेगी ।
रघुवीर शरण [1948]
[भारत-दर्शन शोध स्वरूप]