जब से हमने अपनी भाषा का समादर करना छोड़ा तभी से हमारा अपमान और अवनति होने लगी। - (राजा) राधिकारमण प्रसाद सिंह।

माँ मारेंगी !  (बाल-साहित्य )

Print this

रचनाकार: रघुवीर शरण

अगर हाथ देंगे नाली में, माँ मारेंगी ।
अगर साथ देंगे गाली में माँ मारेंगी ॥
कपड़े मैले नहीं करेंगे, माँ मारेंगी ।
मिट्टी सर में नहीं भरेंगे, माँ मारेंगी ।

लेते नहीं उधार किसी से, माँ मारेंगी ।
करें नहीं तकरार किसी से, माँ मारेगी ।।
अगर तोड़ते रहे खाट तो, माँ मारेंगी ।
अगर खेल के रहे ठाठ तो, माँ मारेंगी ॥

अगर किसी को तंग करा तो, माँ मारेंगी ।
जेबों में यदि रंग भरा तो, माँ मारेंगी ।।
नहीं किया यदि याद पाठ तो, माँ मारेंगी !
ली मटरे की अगर चाट तो, माँ मारेगी ।

रघुवीर शरण [1948]
[भारत-दर्शन शोध स्वरूप]

Back

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें