सहज गीत गाना होता तो, पीड़ा का यह ज्वार न होता।
लय की भाँवर स्वर से पड़तीं, गीत कभी बेज़ार न रोता॥
सुधियों की देहरी पर पहरा,
निठुर उदासी की गद्दी का।
जो भी कागद लिया हाथ में,
निकला वह केवल रद्दी का।
निठुर लेखनी के नयनों से,
टपकीं अश्रु रूप में मसि क्या?
बेदर्दिन तड़पाती देखी,
इतनी कभी लौह की असि क्या?
सागर आसानी से तिरता, तो फिर यह मँझधार न होता।
दुःखी न मरते सिसक-सिसक कर, तो शायद यह क्षार न होता॥
विवश भावना, दुलहिन बैठी,
मन के सूने से आँगन में।
कैसे मधुर कण्ठ से गाए,
श्यामा अनचाहे सावन में।
सुनीं न सुमधुर, बिना गीत के-
पायल की धुन, रुनझुन-रुनझुन।
लौट चले बेचारे दर्शक,
पथ पर नीरस, अनमन-अनमन।
आह अगर होती न कदाचित् यौवन का कुछ सार न होता।
होता अगर समर्थ आज मैं, कल को कभी उधार न होता॥
दुर्दिन में मन के कोने में,
माना, पीर गीत की जननी।
उठतीं अमित उमंग-मीन हैं,
पर अपनी कुछ ऐसी करनी।
एक पीर का अन्त न होता,
और पीर उठ-उठ आतीं हैं।
पहली लिखी पंक्तियाँ फिर-फिर,
साथ-साथ मिटती जाती हैं।
पीर लिए, सब कवि बन जाते, कवि का अर्थ प्रचार न होता।
सभी गीत बन कर रह जाते, सपनों का संसार न होता॥
मेरे इस शीतल अन्तस् में,
इतने तप्त भाव सोते हैं।
बाहर आते कण्ठ-जिह्वा पर,
बस अगणित छाले होते हैं।
पीड़ा के कारण भावों को-
अन्तस् में लौटा देता हूँ।
कभी अधिक पीड़ा के कारण,
आँसू दो ढुलका देता हूँ।
उर के भाव व्यक्त होते तो, इतना कभी उदार न होता।
अपने व्यवहारों में सचमुच, इतना कभी सुधार न होता॥
-शंकरलाल द्विवेदी