हिंदुस्तान की भाषा हिंदी है और उसका दृश्यरूप या उसकी लिपि सर्वगुणकारी नागरी ही है। - गोपाललाल खत्री।

बीता पचपन | गीत (काव्य)

Print this

Author: क्षेत्रपाल शर्मा

बीता पचपन, ऐसा मेल।
गुड्डा गुड्डी का जस खेल॥
खन रूठे, खन मानमनौवल,
गली मुहल्ला ठेलमठेल॥

ये मेरा हो, वो मेरा हो
इसमें सारा समय गंवाया।
सांझ हुई, तब चेतन आया,
जग मिथ्या, यह समझ न पाया॥

नया घरौंदा, नयी बात है,
आओ लोगों से कुछ सीखें।
रहो साथ, जो आग बुझाएं,
न उनके, जो बुझी, लगाएं॥

पूछे, देना नेक सलाह,
अमर रहोगे, ये है राह।
पैरों में धरती लिए
आंखों में आकाश,
रहो तैरते, मणि सदृश
इंद्रधनुष के पास॥

-क्षेत्रपाल शर्मा
ई-मेल : kpsharma05@gmail.com
संपर्क : 19/17, शान्तिपुरम
सासनी गेट आगरा रोड़, अलीगढ़ 202001

Back

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें