हीरोजी को आप नहीं जानते, और यह दुर्भाग्य की बात है। इसका यह अर्थ नहीं कि केवल आपका दुर्भाग्य है, दुर्भाग्य हीरोजी का भी है। कारण, वह बड़ा सीधा-सादा है?...
रामेश्वर ने 'लीडर' खोला और रिजल्ट शीट पर उसने अपनी नज़र दौड़ाईं एम. ए. के उत्तीर्ण विद्यार्थियों में उसका नाम छपा था और उसके नाम के आगे लिखा था-फर्स्ट डिवीज...