हिंदी का पौधा दक्षिणवालों ने त्याग से सींचा है। - शंकरराव कप्पीकेरी

शराब (कथा-कहानी)

Print this

रचनाकार: अनिल कटोच

"बाबू! कुछ पैसें दे दो।”

".............................. ?

"बाबू! सुबह से रोटी नहीं खाई।"

"मैं भूखा मर जाऊँगा। मुझे कुछ पैसे दे दो।”

"...पर तेरे मुँह से तो शराब की गन्ध आ रही हैं।"

-अनिल कटोच

[फिर सुबह होगी]

Back

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें