हिंदुस्तान की भाषा हिंदी है और उसका दृश्यरूप या उसकी लिपि सर्वगुणकारी नागरी ही है। - गोपाललाल खत्री।

ज़िन्दगी को औरों की (काव्य)

Print this

Author: ज़फ़रुद्दीन ज़फ़र

ज़िन्दगी को औरों की ख़ातिर बना दिया
घर की ज़रूरतों ने मुसाफ़िर बना दिया

वो आंधियों से डरकर बैठा नहीं खामोश
परिंदे ने अपना घौंसला फिर बना दिया

मासूम बहुत था, जब आया था शहर में
मुझे पेशे ने आजकल शातिर बना दिया

हासिल किया था इल्म तो शौक़ में मगर
भूख-प्यास ने मुझको ताज़िर बना दिया

ऐ तक़दीर ना डरा, बुढ़ापे की ठोकरों से
मुझे राहों के पत्थरों ने माहिर बना दिया

हिंदी ने प्यारी उर्दू को अपना लिया मगर
जहां सर बनाना था वहां सिर बना दिया

सियासत के फैसलों ने तक़दीर बदल दी
जो मूल निवासी था मुहाजिर बना दिया

इतनी कहां थी फुर्सत कि हाले दिल कहूं
आंसूओ ने मेरा ज़ख्म जाहिर बना दिया

ग़ालिब नहीं तो दिल्ली, ज़फ़र तो बना दे
लुधियाने ने एक शख़्स साहिर बना दिया

ज़फ़रुद्दीन ज़फ़र
एफ-413,
कड़कड़डूमा कोर्ट,
दिल्ली -32
ई-मेल : zzafar08@gmail.com 

Back

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें