जब हम अपना जीवन, जननी हिंदी, मातृभाषा हिंदी के लिये समर्पण कर दे तब हम किसी के प्रेमी कहे जा सकते हैं। - सेठ गोविंददास।

बयानों से वो बरगलाने लगे हैं (काव्य)

Print this

Author: डॉ राजीव सिंह

बयानों से वो बरगलाने लगे हैं
चुनावों के दिन पास आने लगे हैं

निशानी गुलामी की है रेलगाड़ी
बता बैलगाड़ी चढ़ाने लगे हैं

मुहब्बत को हम कर सकें ना मुहब्बत
इन्हीं कोशिशों में दिवाने लगे हैं

नयन में लिये मुफ्तखोरी के सपने
हमें मुफ्तखोरी सिखाने लगे हैं

कभी भी ठहरकर नहीं सोचते वो
कि किन कारणों से ठिकाने लगे हैं

नहीं जाति उनकी, नहीं उनका मजहब
तो बेहतर को बदतर बताने लगे हैं

हमें एक होने का अब तक गुमाँ था
हमीं आज बँटने-बटाने लगे हैं

नया दौर है साधु जी, मौलवी जी
सियासी इबादत सिखाने लगे हैं

प्रजातंत्र में जो प्रजा के लिए हैं
प्रजा को ही आँखें दिखाने लगे हैं

बड़ी बात ये है बड़े बोल उनके
प्रजा को भी अब गुदगुदाने लगे हैं

- डॉ राजीव सिंह

Back

 
Post Comment
 
 
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश