तुम बहुत सो चुके हो जगिए भी तो सही,
ज़िंदा हो अगर ज़िंदा लगिए भी तो सही।
बस पानी उड़ेलने को नहाना नहीं कहते,
ज़हन में गर्द जमी है मलिए भी तो सही।
तुम शमा बन गए हो अलग बात है मगर,
दीप्ती के लिए थोड़ा जलिए भी तो सही।
मन के तज़क़िरे से कोई भला नहीं होता,
कुछ क़दम साथ मेरे चलिए भी तो सही।
माना कि एक आलिम बन गए हो मगर,
रब्बुल-आला-मीन से डरिए भी तो सही।
ये सच है कि बाज़ार में क़ीमत नहीं कोई,
मगर सच के सांचे में ढलिए भी तो सही।
जिसका बुरा मानकर तर्के ताल्लुक हुआ,
वो ख़त मेरा खोलकर पढ़िए भी तो सही।
माना कि स्वर्ग से सुन्दर नहीं है कुछ भी,
मगर इसको पाने को मरिए भी तो सही।
ये ज़ुबां चलाना ही सब कुछ नहीं ज़फ़र,
हवा बदलने को कुछ करिए भी तो सही।
-ज़फ़रुद्दीन ज़फ़र
एफ-413,
कड़कड़डूमा कोर्ट,
दिल्ली-32
ईमेल : zzafar08@gmail.com