हिंदी भाषा को भारतीय जनता तथा संपूर्ण मानवता के लिये बहुत बड़ा उत्तरदायित्व सँभालना है। - सुनीतिकुमार चाटुर्ज्या।
 
मशगूल हो गए वो (काव्य)     
Author:रोहित कुमार 'हैप्पी'

मशगूल हो गए वो, सब जश्न मनाने में
मेरे पाँव में हैं छाले, घर चलकर जाने में

सुन! पेट नहीं भरता, कभी भाषण-नारों से
भूखे चिल्लाते हैं, हमें दो कुछ खाने में

सावन के अंधों को, सब हरा दिखायी दे
वे पूरे माहिर हैं ‘लाल' को ‘हरा' बताने में

सब अच्छा होता है, सब अच्छा ही होगा
क्या उनका घटता है, यह पाठ सुनाने में

भूखों को दिए भाषण, भटकों को दिए सपने
तुम्हें लाज नहीं आती  मेरा दर्द  भुनाने  में

- रोहित कुमार 'हैप्पी', न्यूज़ीलैंड

 

Previous Page  |  Index Page
 
 
Post Comment
 
 
 

सब्स्क्रिप्शन

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश