प्रत्येक नगर प्रत्येक मोहल्ले में और प्रत्येक गाँव में एक पुस्तकालय होने की आवश्यकता है। - (राजा) कीर्त्यानंद सिंह।

गुलज़ार

गुलज़ार का (वास्तविक नाम सम्पूर्ण सिंह कालरा ) जन्म 18 अगस्त, 1936 को हुआ। हिन्दी फ़िल्मों के एक प्रसिद्ध गीतकार के अलावा आप एक कवि, पटकथा लेखक, फ़िल्म निर्देशक तथा नाटककार भी हैं।

2004 में आपको भारत के सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण से अलंकृत किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त उन्हें 2009 में डैनी बॉयल द्वारा निर्देशित फिल्म 'स्लम्डॉग मिलेनियर' के लिए लिखे गीत, 'जय हो' के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर पुरस्कार मिल चुका है। इसी गीत के लिए उन्हें 'ग्रैमी एवॉर्ड' से भी सम्मानित किया जा चुका है।

Author's Collection

Total Number Of Record :2

महामारी लगी थी

घरों को भाग लिए थे सभी मज़दूर, कारीगर
मशीनें बंद होने लग गई थीं शहर की सारी
उन्हीं से हाथ पाओं चलते रहते थे
वगर्ना ज़िन्दगी तो गाँव ही में बो के आए थे।

वो एकड़ और दो एकड़ ज़मीं, और पांच एकड़
कटाई और बुआई सब वहीं तो थी
...

More...

मज़दूर

कुछ ऐसे कारवां देखे हैं सैंतालिस में भी मैने
ये गांव भाग रहे हैं अपने वतन में
हम अपने गांव से भागे थे, जब निकले थे वतन को
हमें शरणार्थी कह के वतन ने रख लिया था
शरण दी थी
इन्हें इनकी रियासत की हदों पे रोक देते हैं
...

More...
Total Number Of Record :2

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें

 

 

सम्पर्क करें

आपका नाम
ई-मेल
संदेश