यह संदेह निर्मूल है कि हिंदीवाले उर्दू का नाश चाहते हैं। - राजेन्द्र प्रसाद। 

गुलज़ार | Profile & Collections

गुलज़ार का (वास्तविक नाम सम्पूर्ण सिंह कालरा ) जन्म 18 अगस्त, 1936 को हुआ। हिन्दी फ़िल्मों के एक प्रसिद्ध गीतकार के अलावा आप एक कवि, पटकथा लेखक, फ़िल्म निर्देशक तथा नाटककार भी हैं।

2004 में आपको भारत के सर्वोच्च सम्मान पद्म भूषण से अलंकृत किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त उन्हें 2009 में डैनी बॉयल द्वारा निर्देशित फिल्म 'स्लम्डॉग मिलेनियर' के लिए लिखे गीत, 'जय हो' के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत का ऑस्कर पुरस्कार मिल चुका है। इसी गीत के लिए उन्हें 'ग्रैमी एवॉर्ड' से भी सम्मानित किया जा चुका है।

गुलज़ार 's Collection

Total Records: 2

महामारी लगी थी

घरों को भाग लिए थे सभी मज़दूर, कारीगरमशीनें बंद होने लग गई थीं शहर की सारीउन्हीं से हाथ पाओं चलते रहते थेवगर्ना ज़िन्दगी तो गाँव ही में बो के आए थे।

More...

मज़दूर

कुछ ऐसे कारवां देखे हैं सैंतालिस में भी मैनेये गांव भाग रहे हैं अपने वतन मेंहम अपने गांव से भागे थे, जब निकले थे वतन कोहमें शरणार्थी कह के वतन ने रख लिया थाशरण दी थीइन्हें इनकी रियासत की हदों पे रोक देते हैंशरण देने में ख़तरा हैहमारे आगे-पीछे, तब भी एक क़ातिल अजल थीवो मजहब पूछती थीहमारे आगे-पीछे, अब भी एक क़ातिल अजल हैना मजहब, नाम, जात, कुछ पूछती है- मार देती है

More...

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें