Important Links
अजातशत्रु | Profile & Collections
कवि अजातशत्रु का जन्म 15 जुलाई 1971 को झीलों की नगरी 'उदयपुर' में हुआ। आपके पिता का नाम गोवर्धन सिंह राव और माता का नाम राजकुमारी राव है। आप मंचीय कवि सम्मेलनों का एक जाना-पहचाना नाम हैं। आप हास्य के अतिरिक्त वीर रस व देश को समर्पित काव्यपाठ के लिए भी जाने जाते हैं। आप 1985 से सृजन कर रहे हैं। अजातशत्रु अपने काव्यपाठ में राजस्थान की माटी की गौरवगाथा के लिए भी लोकप्रिय हैं।
आप गीत, नवगीत, ग़ज़ल, बाल कविता विधाओं में सृजन करते हैं।
प्रकाशन : 'चुनावी गोरखधंधा (1999), आधी कटोरी चाँदनी (2000)
अजातशत्रु's Collection
Total Records: 2
कविता ज़िन्दाबाद हमारी कविता ज़िन्दाबाद
कविता ज़िन्दाबाद हमारी कविता ज़िन्दाबाद!ये बोली तो युग बोला ये गायी तो सबने गायाइसने ही आजादी का परचम सीमा पर लहरायावंदे मातरम बन कर गूंजी और तिरंगा थाम लियाबिस्मिल, शेखर, भगत सिंह, मंगलपांडे का नाम लियापराधीनता की बेड़ी से करने को आज़ादकविता ज़िन्दाबाद हमारी कविता ज़िन्दाबाद!