Important Links
रीता कौशल | ऑस्ट्रेलिया | Profile & Collections
आगरा (उत्तर प्रदेश) में जन्मी व पली-बढ़ी 'रीता कौशल' ऑस्ट्रेलिया की नागरिक हैं। ऑस्ट्रेलिया में आने से पहले वे सिंगापुर में रहीं व सिंगापुर की हिंदी सोसाइटी व डी. ए. वी. हिंदी स्कूल सिंगापुर में शिक्षिण का कार्य किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न संस्थाओं में स्वयंसेवक के रूप में सक्रिय रहीं।
वर्तमान में आप वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की लोकल गवर्ननेंट की एक कौंसिल में वित्त अधिकारी हैं।
आप लेखन में गहरी रूचि रखती है। हिंदी में कविता, आलेख व कहानी विधाओं में लेखन करती हैं। हिंदी और भारतीय संस्कृति को समर्पित रीता कई रेडियो से भी जुड़ी हुई हैं।
प्रकाशन : कई प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में कविताएँ, कहानियां व लेख प्रकाशित हुए हैं।
आपकी दो साहित्यिक कृतियाँ ‘रजकुसुम’ कहानी संग्रह व ‘चंद्राकांक्षा’ काव्य संग्रह प्रकाशित हुई हैं।
संपादन : हिंदी समाज ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की वार्षिक पत्रिका ‘भारत-भारती' का संपादन व प्रकाशन करती है।
ई-मेल : rita210711@gmail.com
फोन: +61402653495
संपर्क: PO Box 48, Mosman Park, Western Australia 6912
यूट्यूब चैनल: https://www.youtube.com/channel/UCdCib0rJDf-c705bTjNb_Vg
फेसबुक पेज: https://www.facebook.com/RitaKaushalPoet
रीता कौशल | ऑस्ट्रेलिया's Collection
Total Records: 7
विडम्बना
मैंने जन्मा है तुझे अपने अंश सेसंस्कारों की घुट्टी पिलाई है ।जिया हमेशा दिन-रात तुझकोममता की दौलत लुटाई है ।
देसियों के विदेशी बुखार
जैसे ही दिवाली आने वाली होती है सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तैरने लगती है कि चीन की बनी इलेक्ट्रिक झालर मत खरीदो, अपने यहाँ के कुम्हारों के बने दीये खरीद कर दिवाली पर जलाओ। ऐसा ही रक्षाबंधन के आसपास राखी के धागों को लेकर होता है पर क्या आज ग्लोबलाइजेशन के दौर में विदेशी सामान की खरीद से बचना इतना आसान है? इन फेसबुक पोस्ट को देख कर लगता है कि हम भारतीयों की देशभक्ति एक मौसमी बुखार की तरह है जो कुछ खास मौसम में ही जोर मारती है।
अंतर्द्वंद्व
ऐ मन! अंतर्द्वंद्व से परेशान क्यों है?जिंदगी तो जिंदगी है, इससे शिकायत क्यों है?
यथार्थ
आँखें बरबस भर आती हैं,जब मन भूत के गलियारों में विचरता है।सोच उलझ जाती है रिश्तों के ताने-बाने में,एक नासूर सा इस दिल में उतरता है।
आदिम स्वप्न
तुम मन में, तुम धड़कन में जीवन के इक इक पल में मोहपाश में बँधे तुम्हारे हमें थाम कर बनो हमारे।
अर्थहीन
कटु वचनों से आहत करपींग प्रेम की अर्थहीन है।प्रेम समर्पण का नाम दूजा हैहक समझ पाना अर्थहीन है।