प्रधानमंत्री जैसिंडा ऑर्डन ने त्यागपत्र की घोषणा की

रचनाकार: भारत-दर्शन समाचार

ऑकलैंड (19 जनवरी 2023) : न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा ऑर्डन ने घोषणा की है कि वह प्रधानमंत्री और लेबर पार्टी के नेता का पद छोड़ रहीं हैं।  उनके त्यागपत्र के कारण अब  न्यूज़ीलैंड में नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति होगी। नया नेता चुनने के लिए लेबर पार्टी 22 जनवरी को मतदान करेगी।

"प्रधानमंत्री बनना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और पिछले साढ़े पांच वर्ष तक देश के नेतृत्व का दायित्व प्रदान करने के  लिए मैं न्यूजीलैंड की जनता को धन्यवाद देना चाहती हूँ।" जैसिंडा ऑर्डन ने अपने त्यागपत्र की घोषणा करते हुए कहा।