भारत के उच्चायुक्त मुक्तेश परदेशी का 'स्वतंत्रता दिवस' संदेश

रचनाकार: भारत-दर्शन समाचार

न्यूज़ीलैंड में भारत के उच्चायुक्त मुक्तेश परदेशी

न्यूज़ीलैंड (13 अगस्त 2020) : न्यूज़ीलैंड में भारत के उच्चायुक्त माननीय मुक्तेश परदेशी ने सभी भारतीयों और सामुदायिक मीडिया को 'स्वतंत्रता दिवस' की शुभमाननाएँ दीं। उच्चायुक्त ने अपना संदेश हिंदी और अँग्रेजी दोनों भाषाओं में दिया।

उच्चायुक्त ने अपने सम्बोधन में कहा, "नमस्कार। मैं भारत में बसे सभी भारतीयों और भारतवंशियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देता हूँ। अभी हम एक वैश्विक महामारी से जूझ रहे हैं। इस संदर्भ में मैं सभी भारतीय सामुदायिक संस्थाओं और मीडिया के मित्रों को धन्यवाद देना चाहूँगा जिन्होंने पिछले चार महीनों में भारत के फंसे हुए लोगों को सहायता पहुंचाई है। इस पंद्रह अगस्त को आप जहां भी हों, जैसे भी हों स्वतंत्रता की इस भावना को मनाएँ। जय हिंद!"

भारत का स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष 15 अगस्त को होता है। 

[भारत-दर्शन समाचार]