ऑकलैंड में लॉकडाउन (लेवल 3), शेष न्यूज़ीलैंड में 'लेवल 2'

रचनाकार: भारत-दर्शन समाचार

न्यूज़ीलैंड (11 अगुस्त 2020): प्रधानमंत्री जैसिंडा ऑर्डन ने घोषणा की है कि ऑकलैंड लॉकडाउन में रहेगा और देश के बाकी हिस्से 'लेवल 2' पर रहेंगे।

यह निर्णय ऑकलैंड के एक ही परिवार में सामुदायिक प्रसारण (community transmission) के चार मामलों की पुष्टि के बाद लिया गया है।

कल दोपहर से ऑकलैंड शुक्रवार की आधी रात तक तीन दिनों के लिए 'लेवल 3' में रहेगा।

[भारत-दर्शन समाचार]