न्यूज़ीलैंड (26 जनवरी 2020) : ऑकलैंड की विभिन्न संस्थाओं ने भारत के गणतंत्र-दिवस समारोह का आयोजन किया।
26 जनवरी को भारत के मानद कौंसिल भाव ढिल्लो के निवास पर आयोजन हुआ जिसमें भारी संख्या में भारतीय समुदाय के गणमान्य उपस्थित थे। मानद कौंसिल ने भारत का ध्वजा रोहण किया। फिर भारत का राष्ट्र गान गया गया। इस अवसर पर मानद कौंसिल, 'भाव ढिल्लो' ने उपस्थित अतिथियों को सम्बोधित करते हुए गणतंत्र-दिवस की पृष्ठभूमि व इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला।
महात्मा गाँधी सेंटर, भारतीय हिन्दू मंदिर व गाँधी सेंटर में भी भारत का गणतंत्र-दिवस मनाया गया।
इससे पूर्व 25 जनवरी को भारतीय समाज द्वारा 'माँट रोस्किल वॉर मेमोरियल हॉल' में भारत का गणतंत्र-दिवस सम्पन्न हुआ था।
[भारत-दर्शन समाचार ]