गणतंत्र दिवस की 70 वीं वर्षगांठ का आमंत्रण

रचनाकार: भारत-दर्शन समाचार

14 जनवरी 2020 (वैलिंगटन) भारतीय उच्चायोग सभी भारतीय नागरिकों, भारतीय मूल के व्यक्तियों और भारत के मित्रों को भारत के गणतंत्र दिवस की 70 वीं वर्षगांठ के अवसर पर रविवार, 26 जनवरी, 2020 सुबह 9:30 बजे इंडिया हाउस, 128 नाइट्स रोड, लोअर हट, वैलिंगटन आने के लिए आमंत्रित करता है।

इस अवसर पर भारत के उच्चायुक्त माननीय मुक्तेश के. परदेशी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। उच्चायोग सुबह 09:15 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने का अनुरोध किया।

कार्यक्रम के बाद हल्के जलपान का प्रबंध किया गया है।