4 अक्टूबर 2019 (ऑकलैंड): न्यूज़ीलैंड में भारत के उच्चायुक्त मुक्तेश कुमार परदेशी ने सभी भारतीयों को मिलने के लिए 12 अक्टूबर शाम 5 बजे के बाद भारतीय कौंसल कार्यालय में एक खुली बैठक आयोजित कर रहे हैं।
इस बैठक में भारतीय समुदाय के लोगों जिनमें भारतीय छात्र संगठन, सामुदायिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक संस्थाएं सम्मिलित हैं, को वार्तालाप के लिए आमंत्रित किया है। यह बैठक न्यूज़ीलैंड-भारत संबंधों को और अधिक घनिष्ठ बनाने के लिए होगी।
यदि आप इसमें सम्मिलित होना चाहते हैं तो ऑकलैंड में भारतीय कौंसल कार्यालय के कार्यालय में ई-मेल करें:
office@consulateofindia.in
छायाचित्र : भारतीय उच्चायोग, न्यूज़ीलैंड
[भारत-दर्शन समाचार]