ऑकलैंड में भारतीय उच्चायुक्त का प्रेस से मिलिए कार्यक्रम

रचनाकार: भारत-दर्शन समाचार

HCI Meets Indian Press

12 अक्टूबर 2019 (ऑकलैंड): न्यूज़ीलैंड में भारत के उच्चायोग ने आज भारत के उच्चायुक्त मुक्तेश कुमार परदेशी के लिए ओनिहंगा (Onehunga) स्थित भारतीय कांसुलावास (Consulate of India) में शाम 4 बजे एक 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम का आयोजन किया। 

इस कार्यक्रम में लगभग 25 पत्रकार विभिन्न मीडिया से आए हुए थे जिनमें रेडियो, टीवी, पत्र और पत्रिकाओं के पत्रकार उपस्थित थे। मंच पर उच्चायुक्त मुक्तेश कुमार परदेशी के अतिरिक्त उच्चायोग के द्वितीय सचिव परमजीत सिंह व भारत के मानद कौंसिल भाव ढिल्लो उपस्थित थे।  

भारत के मानद कौंसिल भाव ढिल्लो ने उपस्थित मीडिया का अभिनंदन करते हुए उच्चायुक्त मुक्तेश कुमार परदेशी का परिचय दिया और फिर उन्हें संबोधन हेतु मंच पर आमंत्रित किया। 

न्यूज़ीलैंड में भारत के उच्चायुक्त मुक्तेश कुमार परदेशी ने आज ऑकलैंड के भारतीय मीडिया को संबोधित करते हुए पहले ऑकलैंड में आयोजित दीवाली समारोह की पृष्ठभूमि की जानकारी दी, उसके बाद न्यूज़ीलैंड-भारत के राजनैतिक संबंधों की चर्चा की।  उन्होंने भारत से न्यूज़ीलैंड आए आधिकारिक अतिथियों के चर्चा करते हुए  एडमिरल करमबीर सिंह न्यूज़ीलैंड के दौरे की भी जानकारी दी। 

इस वार्ता में उच्चायुक्त ने अनेक  भारतीय पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर दिए। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि भारतीय समुदाय एकजुट होकर काम करे और कहा कि वे यहाँ के भारतीय समाज और भारत-न्यूज़ीलैंड के संबंधों को सुदृढ़ करने के लिए हर संभव सहायता करने और यथासंभव प्रयत्न करने के लिए तैयार हैं।  प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान द्वितीय सचिव परमजीत सिंह भी समय-समय पर कई प्रश्नों के उत्तर देने के लिए उपस्थित थे।  

प्रश्नोत्तर सत्र के बाद द्वितीय सचिव परमजीत सिंह ने सभी को धन्यवाद देते हुए इस समारोह का समापन किया। समारोह के समापन के समय उच्चायुक्त सभी पत्रकारों से मिले। 

उच्चायुक्त को न्यूज़ीलैंड में अपना पदभार संभाले अभी 2 महीने हुए है और भारत का उच्चायोग न्यूज़ीलैंड की राजधानी में स्थित है लेकिन भारतीय कांसुलावास (Consulate of India) ऑकलैंड में स्थित है, जहाँ इस समारोह का आयोजन किया गया था।  

[भारत-दर्शन समाचार]