वेलिंग्टन में गांधी जयंती समारोह

रचनाकार: भारत-दर्शन समाचार

Gandhi Jayanti Celebrations, Wellington

1 अक्टूबर 2019 (न्यूज़ीलैंड ): गोपियो (GOPIO), वेलिंगटन इंटरफेथ काउंसिल (Wellington Interfaith Council), एकता एनजेड (Ekta NZ) और सोका गक्काई इंटरनेशनल एनजेड (Soka Gakkai International NZ) ने गांधी जयंती व संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस हेतु 1 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड के संसदीय मैदान में, डिक सेडॉन की प्रतिमा के समीप मोमबत्तियाँ जलाकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

रिचर्ड जॉन सेडॉन न्यूज़ीलैंड के सुप्रसिद्ध राजनेता थे जिन्होंने 15वें प्रधानमंत्री के रूप में लंबे समय तक देश का नेतृत्व किया। सेडॉन का उपनाम, 'किंग डिक' था।

वेलिंग्टन से डॉ पुष्पा भारद्वाज-वूड ने बताया, "हमने 150 मोमबत्तियां जलाकर प्रार्थना की।"

सभी सदस्यों ने समूहिक रूप से गांधी जी के प्रिय भजन, ‘रघुपति राघव राजा राम' का गायन किया। इस आयोजन का उद्देश्य गांधी जी के शांति और अहिंसा के संदेश' के प्रति जागरूकता पैदा करना था। सनद रहे कि इस वर्ष 2 अक्तूबर को गांधी जी की 150वीं जयंती है।

छायाचित्र : एवा कपरीने (Éva Kaprinay)

[भारत-दर्शन समाचार]