गांधी दर्शन को पहुंचे नए उच्चायुक्त

रचनाकार: भरत-दर्शन समाचार

1 अगस्त 2019: न्यूज़ीलैंड में भारत के नए उच्चायुक्त मुक्तेश कुमार परदेशी ने गांधीजी की प्रतिमा पर जाकर उन्हें प्रणाम किया और सम्मान जताया।

High Commissioner of India, Muktesh Pardeshi Pays Homage to Bapu

गांधीजी की यह प्रतिमा वेलिंगटन के रेलवे स्टेशन के आगे वाले मैदान में लगी हुई है। इस प्रतिमा का लोकार्पण 2 अक्टूबर 2007 को वेलिंग्टन के तत्कालीन मेयर द्वारा न्यूज़ीलैंड के तत्कालीन गवर्नर जनरल व भारत के उच्चायुक्त की उपस्थिति में हुआ था।  

नए उच्चायुक्त, श्री मुक्तेश परदेशी (आईएफएस: 1991), मैक्सिको में भारत के राजदूत थे और उन्हें भारत सरकार ने इस वर्ष फरवरी में न्यूजीलैंड का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया था।