न्यूज़ीलैंड में भारत के नए उच्चायुक्त ने पदभार सँभाला

रचनाकार: भारत-दर्शन समाचार

भारत के नए उच्चायुक्त मुक्तेश कुमार परदेशी और न्यूज़ीलैंड की गवर्नर जनरल को

31 जुलाई 2019: न्यूज़ीलैंड में भारत के नए उच्चायुक्त के रूप में  मुक्तेश कुमार परदेशी ने अपना पदभार सँभाल लिया है। उन्होने न्यूज़ीलैंड की गवर्नर जनरल (Rt. Hon. Dame Patsy Reddy) से मुलाक़ात करके उन्हें अपना परिचय-पत्र सौंपा।

श्री मुक्तेश कुमार परदेशी (आईएफएस: 1991), मैक्सिको में भारत के राजदूत थे और उन्हें भारत सरकार ने इस वर्ष फरवरी में न्यूजीलैंड का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया था ।

न्यूज़ीलैंड में भारत के नए उच्चायुक्त श्री मुक्तेश कुमार परदेशी

वे विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में काम कर चुके हैं। आपने भारत सरकार के लिए मुख्य पासपोर्ट अधिकारी के रूप में भी उत्कृष्ट कार्य किया था।