गूगल ने अपने एडसेंस (Google AdSense) का द्वार हिंदी भाषा के लिए खोल दिया है। गूगल एडसेंस कमाई करने का सरल साधन है। कई वर्षों से गूगल एडसेंस में हिंदी साइटस समर्थित नहीं थी।
अपनी हिंदी साइट या ब्लॉग पर गूगल एडसेंस का विज्ञापन लगाकर आप अपनी साइट से कमाई कर सकते हैं। गूगल एडसेंस का विज्ञापन टेक्स्ट, इमेज और वीडियो के रूप में होता है। इसके कोड को साइट या ब्लॉग पर डालने के पश्चात गूगल एडसेंस का विज्ञापन आपकी साइट पर दिखने लगता है और जब भी आपका कोई पाठक आपकी साइट पर प्रदर्शित विज्ञापन पर क्लिक करता है तो उस क्लिक के बदले आपको गूगल पैसा देता है। गूगल एडसेंस के नियमानुसार आपको ध्यान रखना होगा कि आपके अपने कंप्यूटर से विज्ञापन क्लिक ना किए जाएं, ऐसा करने पर आपका एडसेंस खाता प्रतिबंधित हो सकता है।
गूगल लगातार हिंदी में नए-नए प्रयोग कर रहा है और हिंदी में एडसेंस की उपलब्द्धता गूगल का सराहनीय कदम है। आप गूगल एडसेंस (https://www.google.com/adsense)की साइट पर जाकर अपना खाता खोल सकते हैं।
|