भारत के प्रधानमंत्री मोदी 19 नवंबर 2014 को फीजी की यात्रा पर आएंगे, जहां प्रधानमंत्री रियर एडमिरल (सेनि) फ्रैंक बेनीमारामा उनका स्वागत करेंगे।
33 वर्षों पश्चात फीजी की यात्रा करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री हैं जो फीजी आए हैं ।
फीजी में बसे भारतीय मूल के लोग इस यात्रा से सशक्त होंगे। उच्चायुक्त ने जौली को भी फीजी यात्रा का निमंत्रण दिया है।
|