8 जनवरी 2020 (ऑकलैंड): 9 जनवरी को वैलिंग्टन में प्रवासी दिवस व विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत के उच्चायुक्त मुक्तेश परदेशी 'न्यूज़ीलैंड में हिंदी पत्रकारिता का इतिहास' पुस्तक का विमोचन करेंगे। इस पुस्तक में 1930 से अब तक का इतिहास उपलब्ध करवाया गया है। इसे भारत-दर्शन के संपादक रोहित कुमार हैप्पी ने लिखा है।
उनके विमोचन करते ही पुस्तक पर दिया 'क्यूआर कोड स्कैन' किया जाएगा और 'डिजिटल पुस्तकालय' का लोकार्पण होगा। यह पुस्तकालय अपनी तरह का अनूठा डिजिटल पुस्तकालय है।
इस समारोह का आयोजन भारतीय उच्चायोग और व वैलिंग्टन हिंदी स्कूल कर रहे हैं। |