
12 अक्टूबर 2019 (ऑकलैंड): न्यूज़ीलैंड में भारत के उच्चायोग द्वारा भारत के उच्चायुक्त मुक्तेश कुमार परदेशी के लिए आयोजित 'प्रेस से मिलिए' कार्यक्रम में भारत के उच्चायुक्त मुक्तेश कुमार परदेशी और उच्चायोग के द्वितीय सचिव परमजीत सिंह ने मुक्त कंठ से मानद कौंसिल भाव ढिल्लो की प्रशंसा की। उच्चायुक्त ने कहा कि मानद कौंसिल भाव ढिल्लो के बिना इस तरह का कार्यक्रम सम्भव नहीं था। उन्होंने 'ढिल्लो' के द्वारा किए जा रहे अनेक भारतीय कार्यक्रम और उनकी सक्रियता की भी सराहना की।
भारतीय उच्चायोग के द्वितीय सचिव परमजीत सिंह ने भी मानद कौंसिल भाव ढिल्लो के काम की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।
इस कार्यक्रम में लगभग 25 पत्रकार विभिन्न मीडिया से आए हुए थे जिनमें रेडियो, टीवी, पत्र-पत्रिकाओं के पत्रकार सम्मिलित थे। मंच पर उच्चायुक्त मुक्तेश कुमार परदेशी के अतिरिक्त उच्चयोग के द्वितीय सचिव परमजीत सिंह व भारत के मानद कौंसिल भाव ढिल्लो उपस्थित थे।
[भारत-दर्शन समाचार]
|