14 अगस्त 2019: स्वतंत्रता-दिवस की शाम को 5 बजे के बाद से ऑकलैंड म्यूजियम तिरंगे की रोशनी में जगमगा उठेगा। ऑकलैंड म्यूजियम में केवल विशेष अवसरों पर इस प्रकार की रोशनी का प्रदर्शन होता है।
भारत के उच्चायुक्त और ऑकलैंड में स्थित मानद कौंसल ने सोशल मीडिया के माध्यम से भारतवंशियों को इस अवसर पर ऑकलैंड म्यूजियम पर पहुँच कर स्वतंत्रता-दिवस को सफल बनाने का आग्रह किया है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे और भारतीय व्यंजनों क आन्नद भी लिया जा सकेगा।
भारत के मानद कौंसल सहित कई भारतीय मूल के सांसद और ऑकलैंड के मेयर इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
- रोहित कुमार 'हैप्पी'
|