न्यूजीलैंड में अभिभावकीय अवकाश बढ़ा

रचनाकार: भारत-दर्शन समाचार

NZ extends paid parental leave

Image: Labour Party NZ

न्यूजीलैंड में अभिभावकीय अवकाश (Parental Leave) 18 सप्ताह से बढ़ाकर 22 सप्ताह कर दिया गया था। यह अवकाश 2020 तक 26 सप्ताह कर दिया जाएगा। 

न्यूजीलैंड सरकार की विज्ञप्ति में कहा गया है कि न्यूजीलैंड में अभिभावक अपने नवजात शिशु की देखभाल अच्छी तरह कर सकें, उस समय आवश्यक विश्राम कर सकें और निश्चिंत रहें, यह देखते हुए अवकाश में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया था।

[भारत-दर्शन समाचार]