1 अगस्त 2019: न्यूज़ीलैंड में भारत के नए उच्चायुक्त मुक्तेश कुमार परदेशी ने गांधीजी की प्रतिमा पर जाकर उन्हें प्रणाम किया और सम्मान जताया।
![High Commissioner of India, Muktesh Pardeshi Pays Homage to Bapu High Commissioner of India, Muktesh Pardeshi Pays Homage to Bapu](../news_images/hci-at-wgt-station.jpg)
गांधीजी की यह प्रतिमा वेलिंगटन के रेलवे स्टेशन के आगे वाले मैदान में लगी हुई है। इस प्रतिमा का लोकार्पण 2 अक्टूबर 2007 को वेलिंग्टन के तत्कालीन मेयर द्वारा न्यूज़ीलैंड के तत्कालीन गवर्नर जनरल व भारत के उच्चायुक्त की उपस्थिति में हुआ था।
नए उच्चायुक्त, श्री मुक्तेश परदेशी (आईएफएस: 1991), मैक्सिको में भारत के राजदूत थे और उन्हें भारत सरकार ने इस वर्ष फरवरी में न्यूजीलैंड का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया था।
|