मुस्लिम शासन में हिंदी फारसी के साथ-साथ चलती रही पर कंपनी सरकार ने एक ओर फारसी पर हाथ साफ किया तो दूसरी ओर हिंदी पर। - चंद्रबली पांडेय।
न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को दस विकेट से पराजित किया (विविध)  Click to print this content  
Author:भारत-दर्शन समाचार

1 जून 2019: मैट हेनरी और लॉकी फर्गुसन की घातक गेंदबाजी तथा सलामी जोड़ी की शानदार बल्लेबाजी से न्यूज़ीलैंड ने आईसीसी विश्व कप 2019 के अपने पहले मैच में शनिवार को पूर्व चैंपियन श्रीलंका को 203 गेंद शेष रहते हुए दस विकेट से पराजित कर दिया।

अभ्यास मैच में भारत को हराने वाले न्यूज़ीलैंड ने केवल 16.1 ओवर में बिना किसी हानि के 137 रन बनाकर अपने अभियान का सशक्त प्रदर्शन किया। मार्टिन गुप्टिल (51 गेंदों पर नाबाद 73) और कोलिन मुनरो (47 गेंदों पर नाबाद 58) ने कीवी टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया। न्यूज़ीलैंड ने विश्व कप में रिकार्ड तीसरी बार दस विकेट से जीत दर्ज की।

 

Previous Page
 

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें