1 जून 2019: मैट हेनरी और लॉकी फर्गुसन की घातक गेंदबाजी तथा सलामी जोड़ी की शानदार बल्लेबाजी से न्यूज़ीलैंड ने आईसीसी विश्व कप 2019 के अपने पहले मैच में शनिवार को पूर्व चैंपियन श्रीलंका को 203 गेंद शेष रहते हुए दस विकेट से पराजित कर दिया।
अभ्यास मैच में भारत को हराने वाले न्यूज़ीलैंड ने केवल 16.1 ओवर में बिना किसी हानि के 137 रन बनाकर अपने अभियान का सशक्त प्रदर्शन किया। मार्टिन गुप्टिल (51 गेंदों पर नाबाद 73) और कोलिन मुनरो (47 गेंदों पर नाबाद 58) ने कीवी टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया। न्यूज़ीलैंड ने विश्व कप में रिकार्ड तीसरी बार दस विकेट से जीत दर्ज की।
|