1 मार्च 2019 (न्यूज़ीलैंड): विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Wg Cdr V Abhinandan) के भारत लौटने का न्यूज़ीलैंड में बसे भारतीय व पाकिस्तानी दोनों समुदायों ने स्वागत किया है।
विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Wg Cdr V Abhinandan) को उनके लड़ाकू विमान के क्षतिग्रस्त होने पर 27 फरवरी 2019 को पाकिस्तानी सेना ने अपनी हिरासत में ले लिया था। दो दिनों से अधिक पाकिस्तानी हिरासत में रखने के बाद ‘पाकिस्तान' ने ‘जिनेवा संधि' (Geneva Convention) के अंतर्गत विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को 1 मार्च 2019 को छोड़ दिया गया।
अभिनंदन के भारत लौटने पर न्यूज़ीलैंड पर भारतीय व पाकिस्तानी दोनों समुदाय ने राहत की साँस ली। न्यूज़ीलैंड में बसे भारतीय व पाकिस्तानी समुदायों ने आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।
- रोहित कुमार हैप्पी
|