मुक्तेश कुमार परदेशी न्यूजीलैंड के अगले उच्चायुक्त नियुक्त

रचनाकार: भारत-दर्शन समाचार

27 फरवरी 2019: श्री मुक्तेश कुमार परदेशी (आईएफएस: 1991), जोकि वर्तमान में मैक्सिको में भारत के राजदूत हैं,  को न्यूजीलैंड में भारत के अगले उच्चायुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है।

Shri MUKTESH K. PARDESHI

वह शीघ्र ही कार्यभार संभालेंगे।