स्वामी दयानन्द सरस्वती का जन्म गुजरात के भूतपूर्व मोरवी राज्य के टकारा गाँव में 1824 (फाल्गुन बदी दशमी संवत् 1881) को हुआ था। इनका प्रारंभिक नाम मूलशंकर तथा पिता का नाम अम्बाशंकर था। स्वामी दयानन्द बाल्यकाल में शंकर के भक्त थे। यह बड़े मेधावी और होनहार थे। ब्रह्मचर्यकाल में ही ये भारतोद्धार का व्रत लेकर घर से निकल पड़े। स्वामी जी की जयंती पर उनसे संबंधित सामग्री प्रकाशित की गई है। इस अवसर पर आप सभी पाठकों को शुभ कामनायें।
स्वामी दयानंद सरस्वती का जीवन परिचय
स्वामी जी की हस्तलिपि में उनका लिखा हुआ हिंदी पत्र