अनिल चन्द्रा | Anil Chandra

अनिल चन्द्रा का जन्म मुरादाबाद में हुआ। आपने दिल्ली से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की।

अनिल चन्द्रा की लिखी हुई, 'मनुष्य है महानतम’  उनकी अँग्रेजी पुस्तक ‘मैन एट इज बेस्ट’ का हिन्दी अनुवाद है। यह उनकी ऐसी कहानियों और लेखों का संग्रह है जिनमें मनुष्य की गरिमा और महानता के विभिन्न रूपों को उद्घाटित किया गया है। हमारे जीवन में जो अद्भुत घटनाएँ नित्यप्रति घटती रहती हैं और मनुष्य के जीवट और अदम्य इच्छाशक्ति का परिचय देती हैं।