यह संदेह निर्मूल है कि हिंदीवाले उर्दू का नाश चाहते हैं। - राजेन्द्र प्रसाद। 

अमृतराय | Profile & Collections

अमृतराय प्रेमचंद के छोटे बेटे थे।  आपका जन्म 3 सितंबर 1921 को वाराणसी, उत्तर प्रदेश में हुआ। आप अपने पिता 'प्रेमचंद' की भाँति मूलतः कहानीकार व उपन्यासकार थे।

आपको अनुवादक व जीवनीकार के रूप में भी ख्याति मिली।  इसके अतिरिक्त आपने व्यंग्य और समालोचक भी लिखीं।  प्रेमचंद की जीवनी 'कलम का सिपाही' के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नाट्य-लेखन में भी सक्रिय रहे। अंग्रेजी, बंगला और हिन्दी पर समान अधिकार था।

प्रमुख कृतियां: 'साहित्य में संयुक्त मोर्चा', 'सुबह का रंग', 'लाल धरती', 'नई समीक्षा', 'नागफनी का देश', 'हाथी के दांत', 'अग्निशिखा', 'फांसी के तख्ते से', 'कस्बे का एक दिन', 'गीली मिट्टी', 'कठघरे', 'जंगले', 'सहचिंतन', 'भटियाली', 'आधुनिक भावबोध की संज्ञा', 'बतरस', 'चतुरंग', 'सारंग' और 'धुआं'।


प्रमुख अनुवाद: 'स्पार्टाकस' का अनुवाद 'आदिविद्रोही', 'हैमलेट', 'समरगाथा'।  देश-विदेश के कई महत्वपूर्ण पुरस्कारों से सम्मानित किये गए।

आपका विवाह सुभद्राकुमारी चौहान की बेटी सुधा चौहान से हुआ।

प्रेमचंद की बिखरी रचनाओं के संपादन के अतिरिक्त आपने 'हंस' और ‘नई कहानी' का संपादन भी किया। कई बार जेल जाना पड़ा।

14 अगस्त, 1996 को आपका निधन हो गया।

 

अमृतराय's Collection

Total Records: 1

गीली मिट्टी

नींद में ही जैसे मैंने माया की आवाज़ सुनी और चौंककर मेरी आंख खुल गई। बगल के पलंग पर नज़र गई, माया वहां नहीं थी। आज इतने सवेरे माया कैसे उठ गई, कुछ बात समझ में नहीं आई ।

More...

सब्स्क्रिप्शन

सर्वेक्षण

भारत-दर्शन का नया रूप-रंग आपको कैसा लगा?

अच्छा लगा
अच्छा नही लगा
पता नहीं
आप किस देश से हैं?

यहाँ क्लिक करके परिणाम देखें

इस अंक में

 

इस अंक की समग्र सामग्री पढ़ें