एक सौ 100 यज्ञ पूर्ण कर लेने पर दानवेन्द्र राजा बलि के मन में स्वर्ग का प्राप्ति की इच्छा बलवती हो गई तो का सिंहासन डोलने लगा। इन्द्र आदि देवताओं ने भगवान विष्णु से रक्षा की प्रार्थना की। भगवान ने वामन अवतार लेकर ब्राह्मण का वेष धारण कर लिया और राजा बलि से भिक्षा मांगने पहुँच गए। उन्होंने बलि से तीन पग भूमि भिक्षा में मांग ली।
बलि के गु्रु शुक्रदेव ने ब्राह्मण रुप धारण किए हुए विष्णु को पहचान लिया और बलि को इस बारे में सावधान कर दिया किंतु दानवेन्द्र राजा बलि अपने वचन से न फिरे और तीन पग भूमि दान कर दी।
वामन रूप में भगवान ने एक पग में स्वर्ग और दूसरे पग में पृथ्वी को नाप लिया। तीसरा पैर कहाँ रखें? बलि के सामने संकट उत्पन्न हो गया। यदि वह अपना वचन नहीं निभाता तो अधर्म होता। आखिरकार उसने अपना सिर भगवान के आगे कर दिया और कहा तीसरा पग आप मेरे सिर पर रख दीजिए। वामन भगवान ने वैसा ही किया। पैर रखते ही वह रसातल लोक में पहुँच गया।
जब बलि रसातल में चला गया तब बलि ने अपनी भक्ति के बल से भगवान को रात-दिन अपने सामने रहने का वचन ले लिया और भगवान विष्णु को उनका द्वारपाल बनना पड़ा। भगवान के रसातल निवास से परेशान लक्ष्मी जी ने सोचा कि यदि स्वामी रसातल में द्वारपाल बन कर निवास करेंगे तो बैकुंठ लोक का क्या होगा? इस समस्या के समाधान के लिए लक्ष्मी जी को नारद जी ने एक उपाय सुझाया। लक्ष्मी जी ने राजा बलि के पास जाकर उसे रक्षाबन्धन बांधकर अपना भाई बनाया और उपहार स्वरुप अपने पति भगवान विष्णु को अपने साथ ले आयीं। उस दिन श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि थी यथा रक्षा-बंधन मनाया जाने लगा।
इस शृंखला की अन्य रचनाएँ (Other articles in this series)
- भविष्य की हिंदी व हिंदी का भविष्य
- वापसी
- एक हमारा देश
- रामप्रसाद बिस्मिल का अंतिम पत्र
- भगतसिंह का अंतिम पत्र अपने भाई कुलतार सिंह के नाम
- राखी -भविष्य पुराण की कथा
- रक्षाबंधन -महाभारत संबंधी कथा
- राखी | रक्षा बंधन का ऐतिहासिक प्रसंग
- राखी | चंद्रशेखर आज़ाद का प्रसंग
- राखी | साहित्यिक संदर्भ
- फिल्मों में रक्षा-बंधन
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन-परिचय
- गुरु नानकदेव के पद
- हिंदी फाँट डाउनलोड Hindi Unicode Font Download
- तब देख बहारें होली की | होली नज़्म
- होली आई रे
- होली पौराणिक कथाएं
- असेम्बली हॉल में फेंका गया पर्चा
- माँ हम विदा हो जाते हैं
- ऐसे थे चन्द्रशेखर आज़ाद