कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती का वास्तविक रचनाकार

रचनाकार: भारत-दर्शन समाचार

कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती' कविता के वास्तविक रचनाकार का नाम पता चल गया है। अभी तक इस कविता को हरिवंशराय बच्चन की रचना माना जाता था, लेकिन भारत-दर्शन के प्रयासों से अब यह तथ्य सामने आया है कि यह कविता सोहनलाल द्विवेदी ने लिखी थी। खुद अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि की है। यह सब न्यूजीलैंड के ऑनलाइन हिंदी पत्रिका के संपादक के प्रयासों से संभव हो पाया है।

संदर्भ :

https://twitter.com/srbachchan/status/19327863853

http://www.twitlonger.com/show/n_1snvpi8

https://www.facebook.com/AmitabhBachchan/posts/1153934214640366