अमिता शर्मा की क्षणिकाएं

रचनाकार: अमिता शर्मा

कवि

कवि तुम
कुम्हार हो क्या?
धरते रहते हो चाक पर
अपनी पराई पीड़ाएं
और गढ़ जाती हैं
कविताएं ।

- अमिता शर्मा

#

 

अतिथि सत्कार

अतिथि सत्कार का,
अनुभव है 'लेटैस्ट'।
भूत समझकर चीख पड़े,
देख लिए जब 'गेस्ट'।

- अमिता शर्मा