20 जुलाई 2025 (ऑकलैंड, न्यूज़ीलैंड): भारत के कॉन्सुलेट जनरल, ऑकलैंड, भारत के उच्चायोग एवं सीडी फाउंडेशन के सौजन्य से 15 से 18 अगस्त 2025 के बीच ऑकलैंड, हैमिल्टन और फांगारे में भव्य भारतीय महोत्सव का आयोजन होगा। यह आयोजन सीडी फाउंडेशन (नई दिल्ली), एनज़ेड इंडियन सेंट्रल एसोसिएशन, वायकाटो इंडियन एसोसिएशन और फांगारे सिटी काउंसिल के सहयोग से किया जाएगा।
इस आयोजन की औपचारिक जानकारी देते हुए भारत के कॉन्सुलेट जनरल (ऑकलैंड) डॉ मदन मोहन सेठी ने कार्यक्रम की जानकारी दी।
एनज़ेड इंडियन सेंट्रल एसोसिएशन के प्रधान 'वीर खैर' ने कॉन्सुलेट जनरल को सभी इंडियन एसोसिएशन्स की ओर से सहयोग का आश्वासन दिलाते हुए, अपने सम्बोधन में कहा, 'आप एक कदम बढ़ेंगे तो हम दस कदम आगे बढ़कर सहयोग देंगे।'
'WORLD & US: INDIAN FESTIVAL NEW ZEALAND CHAPTER' यानी विश्व और हम : भारतीय उत्सव 2025 नामक यह उत्सव भारतीय संस्कृति, कला, संगीत और खानपान को स्थानीय समुदाय के साथ साझा करने का एक अवसर होगा।
यह उत्सव न्यूज़ीलैंड में आधिकारिक रूप से होने वाला अपनी तरह का पहला आयोजन है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत भारत से सुप्रसिद्ध गायिका 'शिबानी कश्यप' भी संगीत प्रस्तुति करेंगी। शिबानी कश्यप ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने कहा, "विश्व और हम: इंडियन फेस्टिवल 2025 के लिए अपने संगीत को न्यूज़ीलैंड लाने को लेकर बेहद उत्साहित हूँ!
[भारत-दर्शन समाचार]