ऑकलैंड में पंडित सुगतो नाग का सितार वादन 

रचनाकार: भारत-दर्शन समाचार

सुविख्यात सितार वादक, पंडित सुगतो नाग का कार्यक्रम 8 सितंबर की शाम को 5 बजे 'नाद कम्यूनिटी सेंटर ( 39, East Tamaki Road, Papatoetoe) में आयोजित किया जा रहा है। ऑकलैंड के स्थानीय कलाकार मंजीत सिंह तबले पर पंडित सुगतो नाग का साथ देंगे। 

Sitar Maestro Pt. Sugato Nag

यह कार्यक्रम नाद चैरिटेबल ट्रस्ट एवं नेशनल स्टील के सौजन्य से 'बैठक' के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। नाद चैरिटेबल ट्रस्ट 'बैठक' कार्यक्रम के अंतर्गत समय-समय पर देश-विदेश के कलाकारों की न्यूज़ीलैंड में प्रस्तुति करवाता है। 

अधिक जानकारी व आरएसवीपी (RSVP) के लिए 021 595 941 पर संपर्क करें।